करें अब सब बच्चों को निपुण | NIPUN BHARAT MISSION BASED SCHOOL PLANNING #Nipun #NipunLakshya #NipunMission
![]() |
| TGT VS PGT #TGT #PGT #TEACHER_VACANCY |
👉 TGT (Trained Graduate Teacher) : परीक्षा में आवेदन करने के लिए Candidate को Graduate और B. ED. होना जरुरी है |
👉 PGT (Post Graduate Teacher) : परीक्षा में आवेदन करने के लिए Candidate को पोस्ट ग्रेजुएट के साथ B. ED. पास होना भी जरुरी है |
👉 उम्मीदवार के पास एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार 18-35 वर्ष के बीच होना चाहिए और साथ ही यूपीटेट या सीटेट परीक्षा में पासिंग स्कोर कार्ड होना चाहिए।
👉 टीजीटी करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता B. Ed. + ग्रेजुएशन होती है।
👉 टीजीटी (TGT) के बाद आप उच्च विद्यालय में एक सरकारी अध्यापक बनने के योग्य हो जाते हैं। आप सरकारी अध्यापक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और बढ़िया वेतन प्राप्त कर सकते हैं। 10th और 12th कक्षा के छात्रों को आप टीजीटी (TGT) के बाद पढ़ा सकते हैं।
👉 यह भी दो साल का कोर्स है. इस कोर्स को करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. इस परीक्षा के लिए जिले स्तर पर काउंसलिंग कराई जाती है. परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना जरूरी है.
👉 UP TGT के पद के लिए चयन हेतु अभ्यर्थी को विषयवार आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा देनी होगी जो कि 500 अंकों का एक प्रश्न होगा। प्रश्नपत्र में कुल 125 प्रश्न होगें प्रत्येक प्रश्न 4 अंको का होगा। सभी प्रश्न अनिवार्य होगे। प्रश्नपत्र हल करने के लिए समय केवल 2 घंटे ही होगे।
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)
परीक्षा का तरीका: ऑफ़लाइन मोड
परीक्षा की अवधि: 02 घंटे
प्रश्न -125 प्रश्न
प्रश्नों के प्रकार: ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न
कुल मार्क: 500 अंक
अंकन योजना:
सही उत्तर के लिए निशान: +4 अंक
शिक्षकों के द्वारा पाए गए प्राप्त अंको के माध्यम से सेवा आधारित अंको को भी जोड़ दिया जायेगा।
लिखित परीक्षा 465 अंक + अधिभार अंक 35= 500 अंक
👉 PGT का Full Form तो पोस्ट ग्रैजुएट टीचर ही होता है। लेकिन हिन्दी में पीजीटी का अर्थ होता है – स्नातकोत्तर शिक्षक।
👉 पीजीटी करने वाला व्यक्ति 12वीं तक के बच्चों को पढ़ा सकता है जबकि टीजीटी करने वाला व्यक्ति केवल 10वीं तक के बच्चों को पढ़ा सकता है।
👉 आप भारत के नागरिक होने चाहिए। आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आपकी ग्रेजुएशन अच्छे अंकों के साथ पूरी होनी चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी PGT के लिए अति आवश्यक है।
👉 PGT करने के बाद आप 10th क्लास से लेकर 12th क्लास तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं। PGT teacher बनने के लिए 12वीं के बाद किसी भी अपने पसंद के विषय में (जिसके शिक्षक बनना चाहते हों) पहले graduation, फिर पोस्ट ग्रेजुएशन और उसके बाद बी.एड करना होता है।
स्नातकोत्तर शिक्षक : (PGT)
परीक्षा का तरीका: ऑफ़लाइन मोड
कुल प्रश्न : 125 प्रश्न
परीक्षा का समय : 02 घंटे
कुल मार्क : 425 अंक
साक्षात्कार : 50 अंक
विशेष योग्यता पर अधिभार-डॉक्टर की उपाधि ,बीएड ,ऍम एड : 25 अंक
प्रश्नों के प्रकार : ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न
सही उत्तर के लिए अंक: +3.4 अंक
👉 साक्षात्कार हेतु मेरिट लिस्ट-लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों के प्राप्त अंक और प्रवक्ताओं के द्वारा दिए गए अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जायेगा।
Note:
Rules & Regulation may be change according to govt. rules,
Publisher is not responsible for this. All information are taken from
news & google searchs.
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :
👉 Join Telegram Now :- http://t.me/Basicmasterupdates