करें अब सब बच्चों को निपुण | NIPUN BHARAT MISSION BASED SCHOOL PLANNING #Nipun #NipunLakshya #NipunMission
![]() |
| OPS vs NPS, पुरानी पेंशन (OPS), नई पेंशन योजना (NPS) #ops #nps OPS vs NPS, ops, nps, Old pension scheme, New pension scheme, पुरानी पेंशन, नई पेंशन स्कीम, ops full form, nps full form, पुरानी पेंशन कब तक बहाल |
🔰 पुरानी पेंशन (OPS) एक सुरक्षित पेंशन योजना है । जिसका भुगतान सरकार की ट्रेजरी के द्वारा किया जाता है ।
🔰 नई पेंशन योजना (NPS) शेयर बाजार पर आधारित है जिसका बाजार के आधार पर ही भुगतान होता है ।
🔰 OPS (पुरानी पेंशन योजना) में सर्विस के दौरान मृत्यु होने पर फैमिली पेंशन का प्रावधान है |
🔰 OPS (पुरानी पेंशन योजना) में रिटायरमेंट पर GPF के ब्याज पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है |
🔰 Old Pension Scheme: 2010 के पश्चात सरकार ने नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों को नियुक्त किया है । इसमें पुरानी स्कीम की अपेक्षा कर्मचारियों को बहुत ही कम फायदे मिलते हैं ।
🔰 Old Pension Scheme: अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है ।
🔰 NPS से नागरिको को रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सहायता मिलेगी । साथ ही अगर कर्मचारी ने Annuity की खरीद में निवेश किया है तो उसको कर में छूट मिलेगी । इस स्कीम में 50,000 ₹ तक की अतिरिक्त डिडक्शन सेक्शन 80CCE के तहत क्लेम की जा सकती है ।
🔰 पुरानी पेंशन (OPS) में रिटायरमेंट के समय अंतिम बेसिक सैलरी के 50 % तक निश्चित पेंशन मिलती है ।
| पुरानी पेंशन, OPS (old pension scheme) #ops #nps |
🔰 ओल्ड पेंशन स्कीम/पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को हाल ही में राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार ने को लागू कर दिया है |
🔰 पंजाब और महाराष्ट्र सरकार में इस पर विचार चल रहा है 2010 के बाद सरकार ने नई पेंशन योजना (New Pension Scheme-NPS) के तहत कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है |
🔰 राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) 1 जनवरी 2004 को सभी को सेवानिवृत्ति आय प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। #nps
🔰 2005 में बंद कर दी थी पुरानी पेंशन ।
🔰 अप्रैल 2005 के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की केंद्र सरकार ने पुरानी पेंशन को बंद कर दिया व नई पेंशन योजना लागू की गई थी |
🔰 केंद्र सरकार के बाद नई पेंशन योजना लागू करने में राज्य भी पीछे नहीं रहे । जिसके कारण यह पुरानी पेंशन बहाली इस बार के चुनाव का अहम मुद्दा रही ।
🔰 पुरानी पेंशन व्यवस्था जिसे कि सभी सरकारी कर्मचारी चाहते हैं पर सरकारी नीतियों के चलते अभी तक भारत के कई राज्यों में अभी भी लागू नही की गई है । #ops
Note:
Rules & Regulation may be change according to govt. rules,
Publisher is not responsible for this. All information are taken from
news & google searchs.
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :