करें अब सब बच्चों को निपुण | NIPUN BHARAT MISSION BASED SCHOOL PLANNING #Nipun #NipunLakshya #NipunMission
🔰 CSIR NET : वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद - यह राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है। यह उन उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो अपना करियर जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या लेक्चरशिप (LS) में चुनना चाहते हैं |
👉 असिस्टेंट प्रोफेसर पद के योग्यता के लिए या जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड (JRF) के लिए जो परीक्षा होती है उसे National Eligibility Test (NET) कहते हैं |
👉 Net exam क्लीयर करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 % अंक और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 % अंक प्राप्त करने होते हैं। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के 100 में से 40 अंक चाहिए |
👉 ओपन/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को मास्टर्स (एमए, एमएससी, एमटेक, एमबीए आदि) या फिर इसके समकक्ष की डिग्री में कम से कम 55 % अंक हों। ओबीसी/एससी/एसटी/दिव्यांगजन/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को भी अपने मास्टर्स या इसके समकक्ष डिग्री में 50 % अंक प्राप्त होने चाहिए।
👉 Net exam पास करने के बाद आप किसी private college में प्रोफ़ेसर या लेक्चरर के लिए आवेदन कर सकते हैं या सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं |
👉 आप अपना खुद का coaching center खोलकर या किसी इंस्टिट्यूट में नेट एग्जाम की तैयारी online or offline करवा सकते हैं |
👉 JRF : एक 'विश्वविद्यालय अनुदान आयोग' द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षा है जिसके तहत NET UGC एवं CSIR और ICMR के लिए अर्हता प्राप्त विद्यार्थी परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा में सफल होकर किसी UGC कोर्स में प्रवेश कर सकते हैं या किसी कॉलेज में Assistant Professor के रूप में नौकरी कर सकते हैं।
👉 Junior research fellowship (JRF) : एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत विद्यार्थी अगर आगे एम. फिल या पीएचडी करता है तो उसे आर्थिक सहायता (subvertions) दी जाती है।
👉 Educational qualification for NET & JRF : पोस्ट ग्रेजुएशन में general category के विद्यार्थी के कम से कम 55% marks होने चाहिए जबकि अन्य catagory के 50% marks हो तब भी चलेगा। ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को भी SC/ST/PWD जातियों के बराबर छूट दी जाएगी।
👉 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के योग्यता के लिए या जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड (JRF) के लिए जो परीक्षा होती है उसे National Eligibility Test(NET) कहते हैं। Junior research fellowship (JRF) एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत विद्यार्थी यदि आगे एम. फिल या पीएचडी करता है तो उसे आर्थिक सहायता (Subsidies) दी जाती है।
👉 UGC NET and CSIR NET : UGC NET परीक्षा के सिलेबस में कला, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, आदि विषयों से प्रश्न आते हैं।
👉 CSIR NET : इसमें जीवन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान और पृथ्वी वायुमंडलीय महासागर और ग्रह विज्ञान आदि विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं |
Note:
Rules & Regulation may be change according to govt. rules,
Publisher is not responsible for this. All information are taken from
news & google searchs.
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :
NET VS JRF,Nest And JRF Difference,net and jrf, net and jrf full form, net and jrf age limit,net and jrf syllabus,net and jrf cut off,net and jrf exam #net #jrf #Net_And_Jrf
👉 Join Telegram Now :- http://t.me/Basicmasterupdates