करें अब सब बच्चों को निपुण | NIPUN BHARAT MISSION BASED SCHOOL PLANNING #Nipun #NipunLakshya #NipunMission
![]() |
| #प्रेरणा_डीबीटी : Prerna #DBT |
🔰 प्राइमरी व जूनियर स्कूल के विद्यार्थी के लिए निशुल्क यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, कॉपी, पेंसिल व स्कूल बैग का पैसा देने के लिए प्रेरणा डीबीटी एप लांच | बेसिक शिक्षा विभाग ने निशुल्क यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, कॉपी, पेंसिल व स्कूल बैग की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजने के लिए प्रेरणा डीबीटी ऐप लांच कर दिया है।
🔰 बेसिक शिक्षा विभाग के जरिए इस एप पर सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के डाटाबेस को वैरिफाई किया जाना है।
🔰 सभी अभिभावकों को अपने आधार कार्ड को इस्तेमाल करने का सहमति पत्र भी अनिवार्य रूप से देना होगा। प्राइमरी व जूनियर स्कूल के लगभग 1.80 करोड़ विद्यार्थियों को 1200 रुपये प्रति विद्यार्थी डीबीटी की धनराशि दी जानी है।
🔰 महानिदेशक स्कूल शिक्षा 'विजय किरन आनंद' ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी अभिभावकों से सहमति पत्र लेते समय उन्हें सूचित किया जाए कि यदि उनके बैंक खाते निष्क्रिय हैं तो उन्हें यथाशीघ्र सक्रिय करा लिया जाए और उसकी आधार सीडिंग अनिवार्य है। सभी अभिभावक अपने बैंक खाते आधार नंबर से जुड़वा कर सक्रिय करवा लें।
🔰 कुछ दिनों के अंदर प्रधानाध्यापकों को सारे विद्यार्थियों व अभिभावकों के ब्यौरे वैरिफाई करने होंगे। इसके लिए यूजर मैनुअल भी जारी किया गया है।
🔰 इसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारियों को डाटा का परीक्षण करना होगा और त्रुटिपूर्ण डाटा वापस स्कूलों को भेजा जाएगा।
🔰 सही डाटा बीएसए को भेजा जाएगा। इसको प्रेरणा पेार्टल से पीएफएमएस प्रारूप पर डाउनलोड कर डाटा का सत्यापन किया जाएगा।
🔰 सही खातों का चयन पीएफएमएस पोर्टल पर फाइल तैयार की जाएगी और भुगतान के लिए राज्य स्तर के खाते का चयन करना होगा। निदेशालय स्तर से भुगतान को अनुमोदित किया जाएगा।
Note: Rules & Regulation may be change according to govt. rules, Publisher is not responsible for this. All information are taken from news & google searchs.🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :
◆ Watch now : In-Direct play -
https://techymozo.com/RedBoxMovies
अभी देखे : 🔼 RedBoxMovies👉 Join Telegram Now :- http://t.me/Basicmasterupdates