करें अब सब बच्चों को निपुण | NIPUN BHARAT MISSION BASED SCHOOL PLANNING #Nipun #NipunLakshya #NipunMission
![]() |
| Tet vs Ctet #Tet #Ctet #Pgt #Tgt #Super_tet #B.Ed #BasicMasterUpdates |
🔰 TET का पूरा नाम “Teacher Eligibility Test” है | यह एक एंट्रेंस टेस्ट है जो की सरकारी शिक्षकों के लिए है | इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना जरूरी है | जो लोग कक्षा 1 से
कक्षा 8 तक के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, इनमे दो तरह
के एग्जाम होते हैं जिसमे पेपर एक: कक्षा 1 से कक्षा 5 तक और पेपर दो: कक्षा 6 से कक्षा 8 तक | यह राज्य सरकार द्वारा
कराया जाता है |
🔰 CTET का पूरा नाम “Central Teacher Eligibility Test” होता है| यह भी TET की तरह एंट्रेंस टेस्ट है और यह भी सरकारी शिक्षकों के लिए है| इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर के किसी भी राज्य के सरकारी शिक्षक के पद के लिए नियुक्त किये जा सकते हैं | यह एग्जाम केंद्र सरकार द्वारा करवाया जाता है और इसमें अधिकतर केंद्रीय स्कूल में शिक्षक बनने के मौके मिलते हैं |
🔰 TET और CTET दोनों Teacher Eligibility Test हैं | TET राज्य सरकार के द्वारा करवाया जाता है और CTET केंद्र सरकार के द्वारा |
🔰 TET को उत्तीर्ण करने के बाद आपको अपने ही राज्य में Government school में
नौकरी मिलती है और CTET में आपको किसी भी राज्य में Central school में
नौकरी मिलती है |
🔰 TET के द्वारा आपको एक state government job और CTET के द्वारा आपको central government job मिलती है |
🔰 CTET थोड़ा कठिन माना जाता है|
🔰 TET राज्यीय स्तर का और CTET केंद्रीय स्तर का होता है |
🔰 TET एग्जाम को हर राज्य का Education board करवाता है और इसमें सरकारी
फंडेड स्कूल में नौकरी दी जाती है और CTET एग्जाम को Central Board of Secondary Education के द्वारा कराया जाता है जो ministry of human and development के निर्देशानुसार कार्य करती है | इसमें केंद्रीय विद्यालय और
टिबेटन स्कूल आदि में Job दी जाती है |
🔰 आपने यदि बीएड (B.Ed.) किये हैं तो आप इन दोनों में से किसी भी एग्जाम को दे सकते हैं |
🔰 इन दोनों Exam को कराने का मुख्य उद्देश्य सरकार का ये पता करना है कि आप Government school में पढ़ाने योग्य हैं कि नहीं |
🔰 जिस राज्य से आपने TET का एग्जाम उत्तीर्ण किया हो, आप केवल उसी
राज्य के स्कूल के लिए Apply कर सकते हैं लेकिन CTET में आप दूसरे राज्यों
में भी अप्लाई कर सकते हैं |
🔰 दोनों की eligibility समान है |
🔰 #TET को उत्तीर्ण करने के बाद आपको अपने ही राज्य में सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी मिलती है और #CTET में आपको किसी भी राज्य में केंद्रीय विद्यालय में नौकरी मिलती है |
🔰 यूपीटीईटी #UPTET परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए यूपी राज्य सरकार द्वारा निकाली जाने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं | TET - उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के बाद शिक्षकों की जो भर्तियां निकाली जाती हैं, उनकी चयन परीक्षा को Super TET कहा जाता है |
🔰 CTET का English में मतलब Central Teacher Eligibility Test होता है, CTET का हिंदी मतलब केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) होता है।
🔰 यदि आपको के वी एस (KVS) या डी एस एस एस बी (DSSSB) जैसे किसी केंद्रीय सरकारी स्कूल में नौकरी सुरक्षित करने की आवश्यकता है, तो आपको सीटीईटी (CTET) परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता है । हालांकि, टीईटी (TET) परीक्षा विशेष राज्य की राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। टीईटी (TET) के माध्यम से, उम्मीदवार केवल राज्य सरकारों द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य कर सकते हैं।
🔰 आवेदकों को कम से कम 45% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष पास होना चाहिए। वह एनसीटीई #NCTE (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम, 2002 के अनुसार प्राथमिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा #D.El.Ed. (Diploma In Elementary Education) या बीएड (B.Ed.) के अंतिम वर्ष में पारित या पूरा होना चाहिए।
🔰 सामान्य (Gen) श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को न्यूनतम 90 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है और आरक्षित श्रेणियों (OBC/SC/ST/Others) के उम्मीदवारों को 82 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। पूर्णांक - 150 अंक |
🔰 CTET & TET में सब प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं |
🔰 No Minus Marking. Exam pattern is ONLINE Mode.
👉 ग्रेजुएशन,
👉 BTC या D El Ed या B Ed,
👉 TET या CTET,
👉 SuperTET,
👉 Selection मेरिट (प्राप्त अंको) के आधार पर |
Note:
Rules & Regulation may be change according to govt. rules,
Publisher is not responsible for this. All information are taken from
news & google searchs.
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :
Tet vs Ctet #Tet #Ctet #Pgt #Tgt #Super_tet #B.Ed, tet vs supertet, tet vs tgt, tet vs net, tet vs bph, tet vs tat, tet vs b.ed, basicmasterupdates,