करें अब सब बच्चों को निपुण | NIPUN BHARAT MISSION BASED SCHOOL PLANNING #Nipun #NipunLakshya #NipunMission
🔰 एजुकेशन लोन क्या है?
उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान से जो लोन (ऋण) लिया जाता है, उसे स्टूडेंट लोन (Student Loan) या एजुकेशन लोन (Education Loan) कहते हैं । इस से कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा का सपना पूर्ण कर सकता है।
🔰 इसके फायदे :-
●बचत : शादी करना, घर खरीदना, स्वयं हेतु ।
● कवरेज : होस्टल खर्च, किताब खर्च, परीक्षा फीस, यात्रा खर्च, लैब चार्ज, पुस्तकालय चार्ज हेतु ।
● आयकर (टैक्स) : 80 E के तहत कर में छूट ।
● मोरेटोरियम समय : 6 माह से 1 वर्ष तक की लोन चुकाने की छूट ।
● क्रेडिट सूचना : पुनर्भुगतान सही समय से होने पर फिर से लोन में आसानी ।
🔰 कितना मिलेगा लोन :-
अपने देश में पढ़ाई हेतु 4 लाख ₹ तक के एजुकेशन लोन पर कैसी भी सिक्योरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं होगी ।
यानी बिना गारंटी 4 लाख ₹ तक का लोन मिल जाएगा ।
अगर आप 4 से 6.5 लाख ₹ के बीच एजुकेशन लोन लेते हैं तो फिर किसी तीसरे व्यक्ति को आपको गारंटर बनाना होगा ।
🔰 12th के बाद लें लोन :-
◆ आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष हो ।
◆ आवेदक भारतीय नागरिक हो ।
◆ प्रवेश परीक्षा या चयन प्रक्रिया के जरिए व्यावसायिक या तकनीकी कोर्स में प्रवेश लिया गया हो |
◆ यह योजना मात्र देश-विदेश के मान्यता प्राप्त तकनीकी और व्यावसायिक पाठय़क्रमों के लिए ही है |
◆ आवेदक पर किसी अन्य बैंक या बैंकों का ऋण या उधार बकाया न हो |
🔰 कैसे लें लोन ?
◆ सबसे पहले किसी बैंक या संस्था के बारे में जानकारी लें ।
◆ विश्वसनीय होने पर उसके ब्याज दरों की जानकारी भी लें ।
◆ उससे सम्बंधित सभी नियमों का पालन कीजिये ।
◆ तब छात्र द्वारा लोन के लिए अप्लाई करें ।
#Loan #Education #EducationLoan #ChildEducationLoan
एजुकेशन लोन,How to get Education Loan,Education loan Interest Rate Process & Eligibility sbi emi calculator kaise milta hai Interest rate in india
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :