करें अब सब बच्चों को निपुण | NIPUN BHARAT MISSION BASED SCHOOL PLANNING #Nipun #NipunLakshya #NipunMission
Sukanya Samriddhi Account
सुकन्या समृद्धि योजना
इसके अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के नाम से माता पिता या उनके कानूनी अभिभावक द्वारा यह खाता खुलवाया जा सकता है।
यह वर्ष में 250/- रुपये से शुरू होकर 1.50 लाख हो सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य भविष्य में बेटी की पढाई व शादी आदि में होने वाले खर्च के लिए बचत को एकत्रित करना है।
योजना का नाम: सुकन्या समृद्धि योजना
निवेश राशि: न्यूनतम 250/वार्षिक
अधिकतम निवेश – 1,50,000/वार्षिक
लाभार्थी बेटी उम्र: 0 से 10 वर्ष की बालिकाएं (गर्ल चाइल्ड) ।
अधिकतम 2 बेटी (गर्ल चाइल्ड) ।
आप चाह कर भी 1.50 लाख (डेढ़ लाख) ₹ से ज्यादा एक वर्ष (साल) में खाते में नहीं जमा कर सकते हैं।
सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक आपको बेटी के नाम से खुले खाते में ₹ वार्षिक जमा करने होते हैं । वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक होती है, इसी के दौरान आप ₹ कभी भी जमा कर सकते हैं ।
यह केंद्रीय योजना है । ₹ सुरक्षित रहता है । 15 वर्ष तक आपको जमा करना होता है पर मिलता है 21 वर्ष बाद ।
मुख्य काम है इसमें चक्रवृद्धि ब्याज का, जिसका लाभ हमें 21 वर्ष बाद देखने को मिलता है ।
अगर किसी वर्ष आप ₹ नही जमा कर पाते हैं तो भी खाते पर कोई फर्क नही पड़ता पर मिलने वाले ब्याज पर पड़ेगा । साथ ही आपसे पेनल्टी या दंड रुप में 50 ₹ लगेंगे ।
मान लीजिए आपने प्रति वर्ष अधिकतम राशि 1.50 लाख (डेढ़ लाख) ₹ बेटी के खाते में जमा किये ।
15 वर्ष तक जमा : 22,50,000 ₹
ब्याज दर (अभी): 7.6 %
ब्याज कुल : 43,43,067.067 ₹
21 वर्ष बाद हुए : 65,93,067.67 ₹
अगर 2 बेटी के नाम जमा किया जाए, तो होगा इसका डबल अर्थात -
कुल जमा राशि : 45,00000 ₹
कुल प्राप्त राशि : 1,31,86,135.34 ₹
तो हुए न आप करोड़पति ।
अगर कैलक्यूलेट करना हो तो आप कोई भी फाइनेंशियल कैलक्यूलेटर एप्प प्लेस्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं व तुरन्त हिसाब लगा सकते हैं ।
#सुकन्या_समृद्धि_योजना #SukanyaSamriddhiYojana #sukanyayojana #SSY #SSA sukanya samriddhi yojana,sukanya samriddhi yojana calculator interest rate post office sbi in hindi benefits online apply ssa ssy ssa yojana interest
Note: Rules & Regulation may be change according to govt. rules, Publisher is not responsible for this. All information are taken from news & google searchs.🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :
🙏 अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे भी देखें :