Featured Post

करें अब सब बच्चों को निपुण | NIPUN BHARAT MISSION BASED SCHOOL PLANNING #Nipun #NipunLakshya #NipunMission

करें अब सब बच्चों को निपुण :-

NIPUN BHARAT MISSION BASED SCHOOL PLANNING

 

Nipun
Nipun #nipun NIPUN BHARAT MISSION


💥  निपुण भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामता के ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करना है। इस योजना के माध्यम से सन 2026-27 तक तीसरी कक्षा के अंत तक छात्र को पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्राप्त होगी। यह योजना बच्चों के विकास के लिए बहुत कारगर साबित होगी।

1. सबसे पहले निपुण लक्ष्य एप्प को मोबाइल में प्लेस्टोऱ से इंस्टाल करें या पहले से है तो अपडेट करें । Login Now.

2. फिर रीड अलोंग एप्प को भी मोबाइल में इंस्टॉल करें, यदि पहले से है तो अपडेट करें ।

3. फिर निपुण लक्ष्य एप्प व रीड अलोंग एप्प को मर्ज करें ।

4. फिर निपुण लक्ष्य एप्प ओपन करें, खुलने तक 1-2 मिनट प्रतीक्षा करें । प्रोफाइल - शिक्षक चुनें । जनपद व ब्लॉक चयन करें । निपुण लक्ष्य चयन करें, फिर कक्षा 1,2 या 3 व विषय चुनें । निपुण लक्ष्य को ध्यान में रखें । शुरु करें ।

5. फिर स्वतः ही रीड अलोंग एप्प खुल जायेगा । दीया नाम की लड़की (हिंदी/भाषा में) पढ़ने को कहेगी ।


6. फिर प्रत्येक कहानी या अनुच्छेद, छात्रों को पठन करने को कहें व घर से पढ़ कर आने को भी कहें । आप पाएंगे कि छात्र के पठन में अचानक से एक गति आ गयी है ।


7. जो छात्र पिछड़े हैं, उन्हें बारह खड़ी का अभ्यास करवाएं व प्रतिदिन उन्हें नए वर्ण/अक्षर के साथ 12 मात्राओ का ज्ञान करवाएं व उच्चारण करवाएं । इससे पिछड़े छात्र भी बहुत कुछ साथ में सीखते रहेंगे ।

8. गणित में निपुण करने हेतु, पहले निपुण एप्प पर गणित शुरू करें | प्रश्न, लक्ष्य के अनुसार आपके सामने खुल कर आएंगे । वैसे ही प्रश्नों को कक्षा कार्य व गृह कार्य मे शामिल करें ।

9. इस प्रक्रिया के दोहराने के कुछ दिन बाद छात्रों को किताब पढ़ने को कहें । उनमें एक नई गति होगी और आपको अपनी मेहनत सफल होती नजर आएगी । इसी तरह सम्बंधित गणित के प्रश्न हल करने को दें या श्यामपट पर एक-एक छात्र से बुलाकर हल करवाएं । अधिकतर छात्र, आप गणित में निपुण पाएंगे ।

10. अब आप निपुण लक्ष्य एप्प से असेसमेंट करने को तैयार हैं । इसी एप्प को छात्र के सामने खोलें । अब एक-एक छात्र से भाषा मे पठन करने को कहें, भाषा मे गति आनी चाहिए, प्रति मिनट के हिसाब से । अतः समय व गति का ध्यान रखें, जल्दी-जल्दी सटीकता से तेज आवाज में पढ़ने को कहें | गणित में समय सीमा नहीं है, छात्र गणित के प्रश्नों को कॉपी में हल करके दिखा सकते हैं ।

 

  अब आपको यह रिजल्ट देख कर एहसास होगा कि हमने कितने कम समय में ही इतनी बड़ी सफलता हासिल की है । यकीन मानो आपका रोम-रोम खुशी से गद-गद हो उठेगा और आपको अपने शिक्षक होने पर बहुत गर्व होगा । आपके साथ छात्रों के आत्मविश्वास में भी असीम वृद्धि नजर आएगी । जिसके बाद आप निडर होकर, अपने छात्रों की निपुण होने की प्रगति-रिपोर्ट खुशी-खुशी प्रस्तुत कर पाएंगे ।



  ध्यान दें -


  शिक्षक डायरी प्रतिदिन लिखें, तारीख के साथ, दिन में आप जो भी कक्षा-कक्ष में करवाते हों ।
शिक्षण कार्य योजना बना कर रखें, साप्ताहिक, वार्षिक ।
निपुण लक्ष्य याद हों व दीवार पर चस्पा हों ।
निपुण तालिका दीवार पर चस्पा हों, उनमे छात्रों के नाम व प्रगति दर्ज की हुई हो ।
साप्ताहिक समय सारिणी दीवार पर चस्पा हो ।
अभिभावकों की मीटिंग रजिस्टर अपडेट हो, हर महीने का व अभिभावकों के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान हों, मोबाइल नम्बर भी लिखे हों ।
कक्षा-कक्ष में प्रिंट रिच सामग्री चस्पा हों या क्लिप में टंगी हों । TLM, चार्ट, पोस्टर, पुस्तकें (रीडिंग कॉर्नर) आदि ।

कार्यपुस्तिका (भाषा व गणित) सप्ताह व दिवस के अनुसार छात्रों द्वारा भरी हो व शिक्षक के हस्ताक्षर भी हों ।
शिक्षक संदर्शिका भरी हो । साप्ताहिक ट्रैकर के अंक व ग्रेड (आंकलन) भरा हुआ हो ।
पढ़ाते समय आप संबंधित TLM/चार्ट/कहानी का प्रयोग करें । बिग बुक व गणित किट का भी प्रयोग करें ।
प्रतिदिन छात्रों को गृह कार्य अवश्य दें । चाहे वो आपकी साप्ताहिक योजना में हो या न हो ।



क्या आप खुद का भविष्य सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ?? क्योंकि...

अभी तक...

   पुरानी पेंशन नहीं मिली है ।
   कैशलैस चिकित्सा नहीं मिली है ।
   प्रमोशन नहीं मिला है ।
  मनचाहा ट्रांसफर नहीं हुआ है ।
  टैक्स व वेतन में कोई खास राहत नहीं मिली है ।
  आपकी सेवा अवधि की निश्चित सीमा तय नहीं है ।

मान-सम्मान में तो.....#$# 

 
  सम्बंधित शिक्षण दस्तावेज की प्रति प्रस्तुत हैं - ( फ़ोटो ) :

NIPUN LAKSHYA #nipunlakshya


nipun karya yojana #nipun

 

language nipun #nipun

 

maths #nipun

 

nipun karya yojana #nipun #nipunkaryayojna


nipun yojana pragati patra #nipun




nipun class 1 #nipunlakshyaclass1

#nipunlakshyaclass2 nipun lakshya class 2

#nipunlakshyaclass3 nipun lakshya class 3

#nipun #parentsTeacher

#nipun #smc nipun smc

nipun staff meeting #nipun #staffMeeting

nipun class teacher responsibilities #nipun #classteacherresponsibilities 

nipun shikshak sandarshika #nipun #shikshaksandarshika


nipun #nipun #karyaVibhajan #nipunKaryaVibhajan

💥 सबकी भारी डिमांड पर :-

✅ कब और कितनी छुट्टी मिल पाएंगी : बेसिक शिक्षा विभाग - Basic-Holiday-List-2023


✅ आधार व पैन कार्ड नंबर लिंक, Voter ID Status, ITR, प्रमाण पत्र का सत्यापन : चेक करें अभी - Certificate_Verify_Now


✅ नई मूवी व सीरीज 2023 अब Hindi HD में, फुल डाउनलोड - RedBox Movies | Watch Full HD  in Multi Audio Hindi Full Movie Download  - Latest-Movies-2023

 

More.....

  💥 कब और कितनी छुट्टी मिल पाएंगी : बेसिक शिक्षा विभाग - Basic-Holiday-List-2023 👈

💥 आधार व पैन कार्ड नंबर लिंक, Voter ID Status, ITR, प्रमाण पत्र का सत्यापन : चेक करें अभी - Certificate_Verify_Now 👈

💥 RedBox Movies | Watch Full HD in Multi Audio Hindi Full Movie Download - Latest-Movies-2023  👈

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश 2022 में कब होंगी शीतकालीन अवकाश व ग्रीष्म अवकाश | | basic calendar holidays 2022, शंका अभी दूर करें । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा कैलेण्डर 2022 अवकाश की लिस्ट ।