करें अब सब बच्चों को निपुण | NIPUN BHARAT MISSION BASED SCHOOL PLANNING #Nipun #NipunLakshya #NipunMission
![]() |
| #Email_Marketing #ईमेल_मार्केटिंग |
🔰 Email Marketing का अर्थ ईमेल व्यापर या Email Business होता है| अपने ईमेल के माध्यम से प्रोडक्ट या सर्विस का promotion या कस्टमर या कंजूमर बनाना, इसको ईमेल मार्केटिंग कहते है| इसके जरिये एक साथ बहुत सारे लोगो तक अपना product पहुंचा सकते है|
🔰 ईमेल मार्केटिंग एक शक्तिशाली marketing channel है, जो प्रत्यक्ष मार्केटिंग के साथ-साथ digital marketing का एक रूप है, जो आपके व्यवसाय के उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए ईमेल का उपयोग करता है । यह आपके ग्राहकों को आपके marketing automation प्रयासों में एकीकृत करके आपके नया आइटम या ऑफ़र से अवगत कराने में help कर सकता है।
🔰 Email marketing एक ऐसी online marketing होती है, जिसके जरिये हम एक बड़े पैमाने पर कई लोगों को एक साथ ईमेल भेज सकते हैं। जिसमे हम अपनी services, sales व product को promote करते हैं। इसके साथ-साथ हम इसे अपना खुद का as a traffic source के रूप में निर्माण कर सकते हैं। इसे हम एक बिज़नेस के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।
🔰 जिसमे आप अपने customers को अपने products और services के बारे में जानकारी देते है और इसके अलावा आप ebooks और webinars create करते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपके product और service की जानकारी पहुँच सके| आप पूरा एक promotional email marketing campaign create कर उपयोग कर सकते हैं।
🔰 सेवा मॉडल या उद्योग के रूप में ईमेल की maturity अभी भी बहुत प्रतिस्पर्धी नहीं है, लेकिन प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ेगी। विदेशों में कंपनियों के लिए भारतीय ईमेल उद्योग में निवेश करने का यह सही समय हो सकता है, खासकर जब 51% Marketers को लगता है कि भारत में Email उनके लिए मार्केटिंग का काफी प्रभावी चैनल है ।
🔰 Email marketing शुरू करने लिए आपको सबसे पहले email address का Storage करना होगा और सभी email address ऐसे होने चाहिए जिन्हें लोग खोलकर पढ़ते हो, तभी आप सफल email marketing कर पाएंगे और ईमेल मार्केटिंग से पैसा कमा पाएंगे। आपके पास कम से कम 5000 email address होने चाहिए तब आप इससे earning या कमायी कर पाओगे।
वैसे तो आज इंटरनेट में ऐसे बहुत से tools हैं, जो email marketing करने की सुविधा provide कराता है। जिसके चलते हम यह decision नहीं ले पाते हैं कि कौन-सा platform (tools) चुने और कौन-सा नहीं।
🔆 ActiveCampaign
🔆 ConvertKit
🔆 GetResponse
🔆 AWeber
🔆 Constant Contact
🔆 Drip
🔆 MailChimp
🔆 MailerLite
🔆 Sendinblue
🔆 Keap
🔆 SendGrid
For Watching & Join