Featured Post

पर्सनल लोन VS होम लोन ! Personal loan, Interest rate, Home loan Difference ! Apply Online #personalLoan #homeLoan

पर्सनल लोन VS होम लोन

जानिये दोनों में अंतर । किसमे है अधिक लाभ ?

#पर्सनल_लोन (Personal Loan) vs #होम_लोन (Home Loan) #Loan
पर्सनल लोन VS होम लोन ! Personal loan, Interest rate, Home loan Difference ! Apply Online,Personal loan calculator interest rate eligibility home loan

🔰  पर्सनल लोन (Personal Loan) एक  क्रेडिट सुविधा है जो आपकी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने में सहायक है. इसका लाभ उठाना बहुत आसान है, क्योंकि आपको किसी कोलैटरल को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती और इसमें पैसे के उपयोग के तरीके पर ज़्यादा पाबंदियां नहीं होतीं हैं ।

 🔰 कितना मिल सकता है :-

#पर्सनल_लोन की औसत ब्याज दर 12 % के करीब होती है। इसकी अवधि करीब 5 वर्ष तक हो सकती है। इसकी रकम लगभग 50,000 रुपये से 25 लाख रुपये हो सकती है पर आपके वेतन के हिसाब से कुछ संस्‍थान आपको 40 लाख ₹ तक देने का दावा करते हैं।

🔰 सबसे सस्ता पर्सनल लोन यह बैंक देती हैं :-

1. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

2. सिटी यूनियन बैंक

3. पंजाब नेशनल बैंक .

4. आईडीबीआई बैंक

5.  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

6.  इंडियन बैंक

7. करूर वैश्य बैंक

◆  8. पंजाब एंड सिंध बैंक

◆  9. भारतीय स्टेट बैंक

10.  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

 🔰 बिना ब्याज के लोन ऐसे लें :-

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है इसमें स्ट्रीट वेंडर्स को बिना ब्याज़ के लोन दिया जाता है। ताकि वे अपना नया काम शुरू कर सके और  खुद का कोई धंधा या व्यवसाय शुरू कर सके ।

🔰 क्या पर्सनल लोन लेने के लिए गारंटर की जरूरत है :-

नहीं, 

अनसिक्योर्ड (असुरक्षित) लोन होने की वजह से आपके उपलब्ध क्रेडिट लाइन से MoneyTap पर्सनल Loan 2.0 को किसी गारंटर की जरूरत नहीं है ।

🔰 होम लोन क्या है :-
होम लोन (Home Loan) एक सुरक्षित लोन है जो कोलैटरल के रूप में प्रॉपर्टी खरीदने के हेतु लिया जाता है । यह आर्थिक ब्याज़ दरों और लंबी अवधि के लिए उच्च मूल्य वाले फंडिंग प्रदान करते हैं जिन्हें ईएमआई  (EMI) के माध्यम से चुकाया जाता है । पुनर्भुगतान के बाद, प्रॉपर्टी का टाइटल उधारकर्ता को वापस ट्रांसफर कर दिया जाता है ।

ितनी बार चाहें उतनी बार होम लोन ले सकते हैं पर कुछ वजह है जिससे इस लोन ट्रांसफर को अंतिम विकल्प के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए |


🔰  होम लोन के लिए यह चीजें होनी जरूरी हैं :-

उम्र: 18 उम्र से 65 वर्ष

रिहायश की स्थिति: भारतीय या प्रवासी भारतीय (NRI) हो

रोजगार: स्वंय का रोजगार हो या फिर नौकरी

क्रेडिट स्कोर: 750 से अधिक

आय: 25000 ₹ प्रति माह से अधिक

 🔰 सबसे सस्ता होम लोन यह बैंक देती हैं :-

अभी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र यह दो ऐसे बैंक हैं ।
ये दोनों बैंक 6.40% की दर से ऑफर कर रहे हैं ।
 इसकी ब्याज दरें 15 साल के निचले स्तर पर हैं तभी लगभग सभी बैंक होम लोन पर कम ब्याज दरों पर देने का प्रयास कर रहे हैं ।

🔰 आधारकार्ड से मोबाइल द्वारा घर बैठे लोन ऐसे लें :-
 आप घर बैठे ऑनलाइन खुद के मोबाइल से ही लोन ले सकते हैं। अपने फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करके उससे आप 1000 ₹ से लेकर 10000 ₹ तक का लोन ले सकते हैं। पर आप बैंक में लेने जायेंगे तो कम से कम 50 हजार ₹ तक का लोन लेना पड़ेगा।

🔰 होम कंस्ट्रक्शन लोन (घर बनवाने हेतु लोन) के लिए क्या करें :-

नो योर कस्टमर (केवाईसी/KYC) और सभी आय के दस्तावेजों के अलावा आप अपनी स्वामित्व वाली जमीन पर घर बनवाने हेतु आपको ऋणदाता को वो दस्तावेज दिखाने होंगे, जो भूमि पर आपका मालिकाना हक साबित करें अर्थात आप अपने जमीन के मालिक हैं, इसके सबूत दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करने होंगे । 

 पर्सनल लोन VS होम लोन ! Personal loan, Interest rate, Home loan Difference ! Apply Online,Personal loan calculator interest rate eligibility home loan


For Watching & Join 

https://linktr.ee/BasicMasterUpdates  👈 Full Detail Links

◆ Watch now : In-Direct play -
https://techymozo.com/RedBoxMovies
अभी देखे : 🔼 RedBoxMovies

👉 Join Telegram Now :-    http://t.me/Basicmasterupdates

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश 2022 में कब होंगी शीतकालीन अवकाश व ग्रीष्म अवकाश | | basic calendar holidays 2022, शंका अभी दूर करें । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा कैलेण्डर 2022 अवकाश की लिस्ट ।